मण्डला - 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत् देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हस्तानान्तरण किया। रानी दुर्गावती कॉलेज स्थित प्रांगण में जिला
स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एसडीएम मंडला प्रथम कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंडला पांचो बाई पदम, जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक देवसिंह सैयाम ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की
जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए
जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने का जिक्र किया एवं उनके
मंडला प्रवास कार्यक्रम की चर्चा भी की। जनपद पंचायत अध्यक्ष पांचो बाई पदम ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की
प्रशंसा की तथा उन्हें किसानों को शुभचिंतक बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का
प्रारंभ कन्या पूजन तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र
पर माल्यार्पण करते हुए हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालक अखिलेश उपाध्याय द्वारा केन्द्र
एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी
प्रकार कलापथक दल द्वारा जागरूकता से संबंधित लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा मंच से 5-5 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका एवं अन्न उत्सव योजना
के तहत् खाद्यान्न का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले देश भर के किसानों से सजीव बातचीत की।
उन्होंने किसानों से सम्मान निधि से मिलने वाले फायदों एवं उनके जीवन में हुए
आर्थिक उन्नति के बारे में चर्चा की। मोदी ने अपने सजीव प्रसारण के माध्यम से
हुए संबोधन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा किसानों, गरीबों के लिए नवाचार के
माध्यम से किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों का विस्तार से ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद से सजीव प्रसारण के माध्यम से प्रदेश के
किसानों को संबोधित किया। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा
किसानों एवं गरीबों के लिए प्रारंभ किए जा रहे नवाचारों एवं अन्य आगामी योजनाओं की
जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम मंडला प्रथम कौशिक ने आभार व्यक्त
किया।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment