मण्डला- कार्यपालन यंत्री लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कठिनाईयों के
निराकरण के लिए जिला स्तर पर 22 दिसम्बर से कंट्रोल रूम की स्थापना करने के आदेश
जारी कर दिए हैं। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07642-252443 है। उन्होंने
कंट्रोल रूम में कार्यदिवस एवं पाली अनुसार ड्यूटी निर्धारित कर दी है। कार्यपालन
यंत्री ने उपयंत्री सुमनरानी मरावी को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया है। इसी
प्रकार प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए हेल्पर संतोष कुमार यादव एवं भृत्य शुद्धू सिंह कुर्वेती तथा
दोपहर 3 से रात 9 बजे तक के लिए सहायक चंदन रघुवंशी एवं भृत्य मुन्नालाल यादव को नियुक्त किया
है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment