रिपोर्ट - रोहित चौकसे
निवास/मंडला। हिंदू सेवा परिषद् के द्वारा 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर रिपटा धाम में सदस्यों ने तुलसी का पूजन पूरे विधि विधान से किया एवं तुलसी के पौधे नर्मदा भक्तों को भेंट कर उन्हें अपने घर पर लगाने का आग्रह किया. हिंदू सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष डॉ.संतोष कछवाहा ने बताया कि अधिकांशतः हिंदू परिवारों में तुलसी माता की पूजा की जाती है.
इसे सुख और कल्याण के तौर पर देखा जाता है लेकिन पौराणिक महत्व से अलग तुलसी एक जानी-मानी औषधि भी है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है.आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद बताया गया है. तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है.
आमतौर पर घरों में दो तरह की तुलसी देखने को मिलती
है. एक जिसकी पत्तियों का रंग थोड़ा गहरा होता है और दूसरा जिसकी पत्तियों का रंग
हल्का होता है. तुलसी पौधे के अनेक लाभ हैं इसलिये इस पौधे को हर घर में लगाना
चाहिये ताकि धर्म के साथ-साथ पर्यावरणीय लाभ भी मिलेगा. उक्त कार्यक्रम में
मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष डॉ.संतोष कछवाहा, , प्रचार प्रसार प्रभारी ब्रजेश सिहोसे, पंडित राजू तिवारी सहित
कन्याएं, मातृशक्तियां
व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment