लेम्पस एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कृषकों को दिलाया गया सुशासन की शपथ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 25, 2020

लेम्पस एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कृषकों को दिलाया गया सुशासन की शपथ



रिपोर्ट - रोहित चौकसे

निवास/मंडला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक मर्या मंडला शाखा निवास क्षेत्रीय अधिकारी एन एल यादव के मार्गदर्शन एवं निवास शाखा प्रबंधक एन एल परस्ते अगुवाई में शाखा निवास के अंतर्गत सभी लेम्पसों में सुशासन की शपथ दिलाई गई इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिसौरा एवं इसके अंतर्गत जिल्हटी, बिसौरा, पद्दीकौना, मझगांव, मोहगांव, बम्हनी, मसूरघुघरी, कटंगसिवनी, जवैधा, हिरनाछापर शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सुशासन दिवस पर कृषकों को सुशासन की शपथ दिलाई गई 

                   

जिसमें कृषकों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी जनकल्याण केन्द्रित तथा जबावदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली. लेम्पस प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, खाद बीज सहित किसानों के हित में चल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारीगण कृषक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.

 खबरों से अपडेट रहने के लिए 

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment