मण्डला : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, November 28, 2020

मण्डला : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

 


मण्डला - महिला एवं बाल विकास परियोजना मंडला द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंन्तिम सूची जारी की गई है। जारी सूची के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र देवदरा में कार्यकर्ता पद के लिए मनीषा दुबे पति देवेन्द्र कुमार दुबे, आंगनवाड़ी केन्द्र भपसा में बीना सिंगौर पति राजेश सिंगौर, आंगनवाड़ी केन्द्र गूड़ा अंजनिया में सलमा बसंत पिता दिनेश्वर बसंत एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बरबसपुर में संतोषनी उईके पति स्वरूप उईके का चयन किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र बर्राटोला छोटी खैरी में सहायिका पद के लिए यशोदा कुशराम पिता स्व.सरमन लाल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बकौरी में पतिया बाई पति चैन सिंह भारतीय का चयन किया गया है। अनन्तिम चयन के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति कार्यालयीन कार्य दिवस में 5 दिसम्बर तक आमंत्रित की गई है। आपत्तिकर्ता अपनी आपत्ति महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय मंडला में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment