रिपोर्ट - राहुल सिसोदिया
मंडला- बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
खूटापड़ाव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारदी
जिसमें 35 वर्षीय
युवक की घटना स्थल पर मौत होने का मामला सामने आया हैं।
बतादें एक 407 लोडिंग
वाहन मंडला की तरफ तेज रफ्तार में आरहा था और वीरेंद्र नामक युवक बीजाडांडी की तरफ
जारहा था। उसी दौरान खूटापड़ाव के तिराह के पास 407 वाहन ने बाइक सवार युवक को
पीछे से टक्कर मारदी जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही दुर्घटना की खबर मिलते ही बीजाडांडी थाने की पुलिस ने घटना स्थल
पर पहुँच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर
परिजनों को सौंप दिया हैं।।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment