रिपोर्ट - राहुल सिसोदिया
मंडला- इन दिनों बीजाडांडी, नारायणगंज ब्लॉक के जंगलों में हाथियों का आतंक छाया हुआ हैं। जिस से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। इसके साथ ही ये विशाल काय पशु (हाथी) जंगलो से निकल कर खेतों में खड़ी एवं रखी फसलो को नुक्शान पहुँचा रहें हैं। जिसके चलते वनपरिक्षेत्र क्षेत्र टिकरिया, कालपी, एवं अन्य वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों ने जंगलो के आस पास बसे ग्रामीणों को सूचित करने हेतु ग्रामो में डुंडी पिटवाई जारही एवं शोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जारहा हैं।
इसके
अलावा वनविभाग के अधिकारी एवं कर्मचारि जंगलो व ग्रामो में मुस्तेदी से अपनी
डियूटी का कर्तव्य निभा निभा रहें हैं। शाम के समय ग्रामीणों ने बताया कुछ हाथियों
का झुंड बीजाडांडी वनपरिक्षेत्र से निकल कर बरेला रेंज खुसर गांव की तरफ जाते
देखें गये हैं। वहां से सभी हाथी कालपी रेंज की के जंगलों में चले गये। वही
हाथियों की सूचना मिलते ही बीजाडांडी वनपरिक्षेत्र अधिकारी स्वाती यादव, कालपी वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रह्लाद
कुमार प्यासी एवं बरेला रेंज के अधिकारी शाक्यवार अपनी-2 रेंज स्टाप के साथ मुस्तेद हो गये हैं।
साथ ही सभी क्षेत्र के सभी अधिकारियों ने जंगलो किनारे बसे ग्रामीणों से अपील की
हैं कि रात्रि के समय सभी लोग अपने अपने घरों में रहें हाथियों के दिखने पर हमें
सूचित करें।।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment