मण्डला : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 26, 2020

मण्डला : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

 


मण्डला - महिला एवं बाल विकास परियोजना घुघरी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंन्तिम सूची जारी की गई है। जारी सूची के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कटंगी-02 में कार्यकर्ता पद के लिए संगीता पति अक्षय धुर्वे को प्रथम, गीता पति भानू सिंह मरावी को द्वितीय तथा लक्ष्मी बाई पति सुरेन्द्र कुमार धुर्वे को तृतीय वरीयता क्रम के आधार पर चयनित किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र सुरेहली-02 में कार्यकर्ता पद के लिए अचला पति हेमकरण पूषाम को को प्रथम, सेवकली पति कैलाश सिंह मरावी को द्वितीय तथा कौशल्या पति बिरजू मरकाम को तृतीय वरीयता क्रम के आधार पर चयनित किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र चूरिया-1 में सहायिका पद के लिए फूलकली पति नर्मदा प्रसाद मरावी को प्रथम, प्रेमकली पति कृष्ण कुमार धुर्वे को द्वितीय तथा रानी पति धरम धारवैया को तृतीय वरीयता क्रम के आधार पर चयनित किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र मांगा-2 में सहायिका पद के लिए राजकुमारी पति अर्जुन सिंह को प्रथम, गिरजा पति स्व. गम्भीर सिंह को द्वितीय तथा सिया पति राकेश परते को तृतीय वरीयता क्रम के आधार पर चयनित किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र परसवाह-1 में सहायिका पद के लिए चंद्ररेखा पति लामू को प्रथम, रेवती पति घन्सूसिंह सैयाम को द्वितीय तथा भागरती पति परतू सिंह मरकाम को तृतीय वरीयता क्रम के आधार पर चयनित किया गया है। अनन्तिम चयन के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति कार्यालयीन कार्य दिवस में 27 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आमंत्रित की गई है। आपत्तिकर्ता अपनी आपत्ति महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय निवास में प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य कार्यालय या निर्धारित अवधि के पश्चात् दावा, आपत्ति मान्य नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment