मण्डला : अवैध परिवहन एवं उत्खनन में संलग्न 4 वाहन जब्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, November 27, 2020

मण्डला : अवैध परिवहन एवं उत्खनन में संलग्न 4 वाहन जब्त

फाइल फोटो 

मण्डला - सहायक खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहनउत्खनन की जांच के दौरान 26 नवम्बर को ग्राम भंवरदा तहसील मण्डला में 2 वाहन टेक्टर ट्रालीक्रमांक एमपी 51 एए 3770, एमपी 51 एए 7774 एवं ग्राम मण्डला ट्रक क्रमांक एम 20 जीए 2861, एवं 709 वाहन क्रमांक एमपी51जी1052 को रेत का अवैध परिवहन कर जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पूर्व में वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 8201, एमपी 51 एए 5530 दो वाहन को अवैध उत्खनन करते हुये पाये जाने पर प्रकरण तैयार कर अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा उक्त दोनो वाहनों में 229688/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। माह नवम्बर में संयुक्त रूप से अवैध उत्खननपरिवहन एवं भण्डारण के कुल प्रकरण 30 प्रकरण दर्ज किया गया है जिनसे 346250/- का राशि अर्थदण्ड जमा कराया जा चुका है। 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment