मण्डला - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ
सिंह ने जनसमुदाय को जानकारी दी कि माह नवम्बर में पुरूष नसबंदी पखवाडे़ का आयोजन
किया जाता है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् शासन के द्वारा पुरूष नसबंदी
कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2020 तक दम्पत्तियों से सम्पर्क आशा कार्यकर्ताओं एव
आशा सहयोगनी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर
प्रचार-प्रसार ग्रुप बैठक,
महिला बैठक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर पखवाडे की जानकारी दी जा
रही है। 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2020 तक पुरूष नसबंदी शिविर लगाये जायेंगें। 28 नवम्बर को जिला चिकित्सालय मंडला, 1 दिसम्बर को नारायणगंज,
बीजाडांडी तथा निवास,
2 दिसम्बर को बम्हनी तथा नैनपुर, 3 दिसम्बर को घुघरी तथा मोहगांव एवं 4 दिसम्बर को बिछिया तथा मवई में पुरूष नसबंदी शिविर
आयोजित किए जाएंगे। डॉ. आर.के.पीपरे नोडल अधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम द्वारा
जानकारी दी गई है कि पुरूष नसबंदी पखवाडे का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ
पुरूष की भागीदारी आवश्यक है, जिसका मुख्य थीम है। परिवार नियोजन में पुरूषों की
साझेदारी, जीवन में लायें स्वास्थ्य और खुशहाली। पुरूष नसबंदी एक सरल पद्वति से की जाती
है, जिसे बिना चीरा, बिना टांका पुरूष नसबंदी ऑपरेशन कहते हैं। ऑपरेशन कराने वाले पुरूषों को सरकार
के द्वारा एक क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन के रूप में 2000/- रूपये दिये जाते हैं। साथ ही
प्रेरक को 300 सौ रूपये का प्रावधान है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment