मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोविड नियंत्रण से संबंधित वीसी ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी दिनों में कोरोना को लेकर सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए शासन से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में मॉस्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, नियमित रूप से हाथ धोना तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने से संबंधित अनाउंसमेंट कराएं। श्रीमती सिंह ने कहा कि मॉस्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही लगातार जारी रखें। साथ ही स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति संवेदनशील बनाने का कार्य करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कोरोना नियंत्रण के लिए शासन से जारी दिशा-निर्देशों का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें तथा कड़ाई से पालन भी कराएं। उन्हांेने मंडला एसडीएम को मैरीज लॉन मालिकों के साथ चर्चा कर सीमित संख्या एवं कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होटल्स एवं मैरीज लॉन अपने यहां सेनेटाईजर, पर्याप्त दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था, मॉस्क तथा हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को व्यापारिक संघ, दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं से कोरोना नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने संबंधी बैठक करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए घेरे बनवाएं तथा मॉस्क नहीं पहनने वाले ग्राहकों को सामान न दें। श्रीमती सिंह ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले में पर्याप्त संख्या में जांच किट की व्यवस्था रखें। अपने मैदानी अमले के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूकता की जानकारियां प्रसारित करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल सेंटर में जरूरी डाटा नियमित रूप से अपडेट करें। उन्होंने सीएमएचओ से एक्टिव केस तथा होम आईसोलेट मरीजों के बारे में भी पूछा। उन्होंने सभी सीएमओ नगरपालिका एवं सीईओ जनपद को सप्ताह में 3 बार फुटमार्च कर लोगों को जागरूक करने एवं मॉस्क नहीं पहनने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सभी एसडीएम को मड़ई या मेले वाले क्षेत्रों में लगातार जागरूकता जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए तथा ऐसे क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के चिन्हांकन के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करने की बात भी कही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment