भाजपा कार्यालय के निर्माण पर शीघ्र रोक लगाई जाये - संजय सिंह परिहार सचिव म.प्र.कांग्रेस कमेटी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 10, 2020

भाजपा कार्यालय के निर्माण पर शीघ्र रोक लगाई जाये - संजय सिंह परिहार सचिव म.प्र.कांग्रेस कमेटी

 


मण्डला - कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते व्यवसाय ठप्प हो गया है। रोजगार की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। बड़ी मुश्किल से लोग अपना भरण-पोषण कर पा रहे है। उक्त बातें कहते हुये म.प्र.कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार ने आगे कहा कि आवासीय भवन व प्रतीक्षालय को तोड़कर सरकारी जमीन पर भाजपा कार्यालय बनाने की स्वीकृति पंचायत ने दी है। ग्रामीणों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार को बताया कि बिछिया विधानसभा के मवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुटास में ग्रामसभा में बगैर ग्रामीणों को बताये करा रहे है प्रस्ताव पर अंगूठा हस्ताक्षर। श्री परिहार ने कहा कि आवास एवं जीवनयापन करने वालों के आशियानों को बेघर किया जा रहा है और भाजपा कार्यालय ग्राम पंचायत घुटास में निर्माण किया जा रहे है भाजपा द्वारा अपनी वर्तमान सरकार होने का नाजायज रूप से फायदा लिया जा रहा है। शीघ्र ही इस संदर्भ में जिला कलेक्टर महोदया को पत्र लिखकर अवगत कराऊगाॅ।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment