मण्डला पुलिस ने चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर सहित धोखाधड़ी के फरार 3 ईनामी बदमाशों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 10, 2020

मण्डला पुलिस ने चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर सहित धोखाधड़ी के फरार 3 ईनामी बदमाशों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

 


मंडला- आमजनता को झुठे प्रलोभनों और वादों के माध्यम से कम समय मे अधिक लाभ का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों तथा चिटफण्ड कंपनियों के विरुद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले ऐसे बदमाशों और चिटफण्ड कंपनियों के विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के साथ साथ पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की भी तलाश कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.10.2020 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर और उनकी टीम को धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कंपनी के डायरेक्टर एवं कर्ताधर्ता ईनामी आरोपीगण 1. डोमन लाल पिता मोहनलाल निषाद उम्र 36 वर्ष निवासी 306 संतोषीपारा जाग्रती   चौंक  थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) 2. खुमेन्द्र पिता रामकृपाल निषाद उम्र 34 वर्ष निवासी 306 संतोषीपारा जाग्रती चौंक  थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) 3. सीताराम पिता जाडूलाल पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी विवेकानंद आश्रम गौतम नगर सेक्टर 11 भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) को भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना महाराजपुर अंतर्गत निर्मल छाया रियल इस्टेट एण्ड अलायड लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले के कई लोगों को कम समय में अधिक लाभ का लालच देकर उनसे कंपनी की स्कीम में निवेश करवाया गया था जिसके कुछ समय बाद उक्त कंपनी के कर्ता-धर्ताओं द्वारा निवेशकों के लाखों रुपयों का गबन कर कंपनी के कार्यालय को बंद कर फरार हो गये थे। कंपनी द्वारा ठगे गये निवेशकों द्वारा थाना महाराजपुर पर शिकायत करने पर थाना महाराजपुर पर कंपनी और उसके संचालकों के विरुद्ध अपराध क्र. 162/2020 धारा 420,409,120बी भादवि 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा उक्त प्रकरण में कंपनी के फरार डायरेक्टरों तथा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये ईनाम की घोषणा करते हुए थाना प्रभारी महाराजपुर को फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर आमजनता को शीघ्र राहत दिलवाने के लिये निर्देश दिये गये थें। थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा फरार ईनामी बदमाशों को अपनी टीम के माध्यम से भिलाई, छ.ग. में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा आरोपियों को छ.ग. से गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, उप निरीक्षक किशोर वामनकर, प्रधान आरक्षक कमल पडवार, आरक्षक मुकेशसुरेश भटेरे, सायबर सेल मण्डला एवं थाना महाराजपुर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment