मण्डला : SDOP की टीम ने दबिश देकर 4 जुआंरियों को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, October 10, 2020

मण्डला : SDOP की टीम ने दबिश देकर 4 जुआंरियों को किया गिरफ्तार

 


मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा जुए-सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार अभियान चलाते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.10.2020 को अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारी मण्डला अश्वनी कुमार को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सेमरखापा में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुँआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना पर एसडीओपी मण्डला द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम सेमरखापा में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबीश दी गई। पुलिस द्वारा दी गई दबीश में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर सुर्यसिंह राजपूत के मकान के पीछे चार व्यक्ति जुंआ खेलते हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा चारों युवकों को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होनें पूछताछ में अपने नाम  सोनू सिंह राजपूत निवासी सेमरखापा, अजित सिंह राजपूत निवासी बिंझिया मंडला, विशाल पटेल निवासी सेमरखापा एवं जितेन्द्र भारतीया निवासी सेमरखापा बताये। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के कब्जे से मौके से नगदी 2040 रुपये तथा ताश के पत्ते जप्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरप्तार किया गया है। पुलिस द्वारा चारों युवकों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 344/2020 धारा 13 सार्वजनिक द्युत अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी मण्डला अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक सुदेश समन, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौरसिया, प्रधान आरक्षक नीरज मिश्रा, आरक्षक केशव मरावी, रामचंद्र, सुंदर भलावी, श्रवण कुमार की भूमिका रही।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment