मण्डला पुलिस
द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा गुण्डा बदमाशों के
विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक
कुमार शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के
सक्रिय बदमाशों पर लगातार निगाह रखकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये
निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.10.2020 को थाना महाराजपुर पर सूचना प्राप्त
हुई कि रेल्वे स्टेशन के पास, बूढी माई वार्ड में एक बदमाश अपने हाथ में लोहे का
धारदार बका लेकर मोहल्ले तथा आस पडोस के लोगों को डरा धमका रहा है। थाना महाराजपुर
पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बुढ़ीमाई वार्ड पहुचकर तस्दीक की गई तो
एक युवक हाथ में लोहे का धारादार बका लहराते हुए लोगों को डरा
धमका कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था। थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा उक्त
आरोपी युवक संतोष पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी बूढीमाई वार्ड, को
पकडकर उसके कब्जे से लोहे का धारदार बका को जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर
लिया गया है। पुलिस द्वारा अवैध रुप से धारदार हथियार रखने तथा लोगों को डराने
धमकाने के प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना महाराजपुर पर अपराध क्र. 370/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर
आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में की थाना
प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, प्रधान आरक्षक नारायण सिंगौर, आरक्षक अरविंद
की भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment