मण्डला जिले में
अनलाक के बाद से ही नाबालिक बच्चों के गुमने की सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही
कर नाबालिक बच्चों की तलाश का अभियान मण्डला पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिलास्तर पर सायबर सेल मण्डला की
विशेष टीम का गठन कर जिले के सभी थाना प्रभारियों को टीम की सहायता से उनके थाना
क्षेत्र के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिये हरसंभव प्रयास करते हुए जल्द
से जल्द बच्चों को ढूंढ कर उनके माता पिता के सुपुर्द करने के लिये निर्देशित किया
गया हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा गठित विशेष टीम के सहयोग से
थाना निवास पुलिस द्वारा दिनांक 09.10.2020 को सत्रह दिन पूर्व लापता हुई नाबालिक बच्ची को जिला
टीकमगढ से ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उक्त घटना में दिनांक
23.09.20 को प्रार्थी द्वारा थाना निवास पर सूचना दी गई थी की प्रार्थी की नाबालिग
बेटी जिसकी उम्र 16 वर्ष है घर से बिना बताये कंही चली गई, प्रार्थी की रिपोर्ट पर
थाना निवास पर अप.क्र.108/2020
धारा 363 भादवि के अंतर्गत
पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में थाना निवास पुलिस द्वारा नाबालिक
बच्ची की तलाश के प्रयास लगातार किये जा रहे थे जिसके फलस्वरुप नाबालिक बच्ची की
तलाश के लिये लगाये मुखबिरों एवं सायबर सेल मंङला से तकनिकी जानकारी से प्राप्त
सूचना के आधार पर थाना निवास पुलिस नें नाबालिक बच्ची को जिला टीकमगढ से दस्तयाब
कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में नाबालिक बच्ची
के माननीय न्यायालय में दिये गये कथनों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निवास निरीक्षक एस. आर. मरावी, उप
निरीक्षक निधी नेमा, प्रधान आरक्षक अरूण आर्मों, आरक्षक प्रशांत अवस्थी,
सुर्यचंद बघेले, सायबर सेल तथा थाना निवास स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment