मंङला पुलिस द्बारा जिले में पूर्व में
घटित अपराधों में फरार चल रहे अपराधियो की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाया जा
रहा है। पुलिस अधीक्षक मंङला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में फरार अपराधियो की
गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान में मण्डला पुलिस द्बारा लंबे समय से जमानत
से फरार चल रहे आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 09.10.2020 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे
के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय
न्यायालय विशाल शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंडला के प्रकरण
क्रमांक 814/2017 धारा
294, 323, 506(बी) भादवि0 मे फरार चल रहे स्थायी वारंटी आरोपी दशरथ धुर्वे पिता बिरसू धुर्वे उम्र 32 साल निवासी ग्राम मवईजर थाना मंडला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय
के सामने पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीलेश
दोहरे, उप निरीक्षक कामेश
धूमकेती, प्रधान आरक्षक माहुले, आरक्षक रतन करचाम, केशव मरावी,
महिला आरक्षक वर्षा सैयाम की भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment