मण्डला : मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 8, 2020

मण्डला : मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

                                        

मंडला- दिनांक 12.09.2020 को प्रार्थी सुरेन्द्र पिता दफैया सिंह धुर्वे उम्र 36 साल निवासी डोंगर मण्डला ने थाना घुघरी पर सूचना दी की दिनांक 04.09.20 से 05.09.20 की दरम्यामी रात को फरियादी नें अपनी मोटरसायकिल घर के बाहर खड़ी की थी तथा अपना फोन बात करने के बाद घर की खिड़की पर रखा था। सुबह जब फरियादी ने घर के बाहर आकर देखा तो फरियादी की मोटरसायकिल क्र. एमपी51एमडी 2532 एवं सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना घुघरी पर अपराध क्रमांक 96/20 धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की तलाश प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी घुघरी द्बारा घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को देने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की घटनाओं में तत्परता से कार्यवाही करने के पूर्व में दिये गये निर्देशों के तारतम्य में जल्द से जल्द आरोपी की पतारसी कर चोरी गया मश्रूका बरामद करने के लिये थाना प्रभारी घुघरी को निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक अशोक मरावी द्वारा अपने थानें की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए थानास्तर पर मुखबिर तंत्र से प्राप्त जानकारी तथा सायबर सेल मण्डला से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर लगातार अज्ञात आरोपी के संबंध में तलाश करते हुए घटना के संबंध में मिले सबूतों के आधार पर संदिग्ध मनोज पिता भागसिंह मरावी उम्र 20 साल निवासी बनेहरी थाना घुघरी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ में संदेही मनोज मरावी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करते हुए फरियादी के घर से चुराई हुई मोटरसायकिल तथा मोबाईल फोन छुपाकर रखना बताया। थाना घुघरी पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की गयी मोटर सायल क्रमांक एमपी51एमङी 2532 एवं एक सेंमसंग कंपनी का जे6 माडल का मोबाईल फोन कुल कीमती 30000/-  रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना घुघरी पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य चोरी की वारदात के संबंध में भी पूछताछ कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक अशोक मराव, उप निरीक्षक कुंदन मानेश्वर, प्रधान आरक्षक ढोलू मरावी, आरक्षक दशरथ कुलस्ते, शरद सरोते, चालक रितिक साहू तथा सायबर सेल से आरक्षक सुरेश भटेरे एवं सुर्यचंद बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment