मण्डला : पुलिस नें मवेशियों का क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे ट्रक को जप्त कर 32 मवेशी किये बरामद - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 8, 2020

मण्डला : पुलिस नें मवेशियों का क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे ट्रक को जप्त कर 32 मवेशी किये बरामद


मंडला- दिनांक 08.10.2020 को थाना नैनपुर परसूचना प्राप्त हुई की ट्रक क्र. यूपी 79 टी4453 कंटेनर में कुछ लोगों द्वारा मवेशीयों को अवैध रुप से क्रूरतापूर्वक भर करसर्रा पिपरिया से नैनपुर की ओर आ रहे हैं। थाना प्रभारी नैनपुर द्बारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी नैनपुर को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर आरएम दुबे द्बारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर निवारी तिराहा पहुंच कर उक्त ट्रक के लिये नाकांबदी कर चेकिंग की गयी।  थाना नैनपुर पुलिस द्वारा चैकिंग को दौरान ट्रक क्र. यूपी79टी 4453 को रोका कर चेक किया गया तो उक्त ट्रक में कुल 32 नग मवेशी जिसमें 31 नग पाडे तथा 01 नग भैंस को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था। थाना नैनपुर पुलिस द्वारा ट्रक चालक मोहम्मद अच्छे कुरेशी पिता मोहम्मद उमर कुरैशी उम्र 27 साल निवासी ग्रामचांदापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर यूपी एवं उसके सहायक बन्ने कुरैशी पिता रज्जाक कुरेशी उम्र 50 साल निवासी मूसानगर, भोगनीपुर रामबाई नगर जिला कानपुर यूपी से मवेशियों के परिवहन के संबंध में किसी प्रकार की वैध अनुमति या दस्तावेजों का पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की वैध अनुमति या दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त आरोपियों द्वारा अवैध रुप से मवेशियों को वाहन में क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन करना पाये जाने पर थाना नैनपुर पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को जप्त कर उसमें भरे कुल 32 नग मवेशियों को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्धथाना नैनपुर पर अपराध क्र. 195/2020 धारा 11(घ) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम धारा 66/192 मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक आर.एम. दुबें, उप निरीक्षक बी.एस परते, राजपालसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रमेशचंद्र पाल, आरक्षक शिवराम बघेल, कुंवरसिंह मसराम, यमुना, अजीत परते की सराहनीय भूमिका रही।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment