
मंडला- दिनांक
07.10.2020 को चौकी हिरदेनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोगरिया में अनिल यादव
को उसके पिता चमरुलाल यादव में कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है जो
घायल अवस्था में अपने घर में पड़ा है। सूचना पर चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा तत्काल
ग्राम डोगरिया में घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की गई तो चमरुलाल के घर में
उसका लड़का अनिल पिता चमरुलाल यादव सीनें में कुल्हाड़ी से आई चोट के कारण गंभीर
रुप से घायल अवस्था में पड़ा था। चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा पूछने पर घायल नें
बताया की आज सुबह उसके पिता चमरुलाल यादव ने मोबाईल नंबर नही बताने की बात पर हुई
कहासुनी में उसे जान से मारने की नियत से उसके उपर कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे
उसे सीनें में कुल्हाड़ी लगने से चोट लगी है। पुलिस द्वारा घायल अनिल यादव की
रिपोर्ट पर मौके पर ही आरोपी चमरुलाल के विरुद्ध देहाती रिपोर्ट लेख कर थाना
महाराजपुर पर अपराध क्र. 365/20 धारा 307 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।
चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा घायल अनिल
को तत्काल घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल उपचार के लिये भिजवाया गया जंहा वर्तमान
में घायल अभी उपचाररत है। चौकी प्रभारी हिरदेनगर द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ
अधिकारियों को दिये जाने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला
दीपक कुमार शुक्ला द्वारा चौकी प्रभारी को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के
निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए चौकी
प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक गिरजाशंकर महोबिया द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को
सक्रिय करते हुए आरोपी की सघनता से तलाश शुरु की गई तथा मुखबिरों के माध्यम से
प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी चमरुलाल यादव को दिनांक 08.10.2020 को
गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर घटना
में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत
किया गया है। चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है। उक्त
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, उप
निरीक्षक गिरजाशंकर महोबिया, आरक्षक विवेक दुबे तथा चौकी हिरदेनगर स्टाफ की
सराहनीय भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment