मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में पूर्व के घटित
अपराधों में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा
है। पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में फरार अपराधियों
की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान में मण्डला पुलिस द्वारा लंबे समय से
फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जा रहा है। इसी
तारतम्य में दिनांक 06.10.2020
को थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री के नेतृत्व में थाना
बिछिया पुलिस को पांच साल पुराने गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे
आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बिछिया पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय
के प्रकरण क्र. 458/15 धारा 279, 337, 304-ए भादवि
के प्रकरण में वर्ष 2019 से फरार
चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी सुनील पिता श्यामलाल सोनी निवासी बिछिया को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मण्डला पुलिस द्वारा इसी प्रकार अन्य
फरार वारंटियों की तलाश भी लगातार अभियान चलाकर की जा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment