मण्डला पुलिस द्बारा जिले में पूर्व से
घटित अपराधों में फरार चल रहे अपराधियो की धङपकङ के लिये विशेष अभियान चलाया जा
रहा है। पुलिस अधीक्षक मंङला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा माननीय न्यायालय के
प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की तलास कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार
कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों
को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में जिलें के अलग अलग थाना क्षेत्रों में
हुई कार्यवाही में लंबे समय से फरार चल रहे 4 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
दिनांक 08.10.2020 को चौकी चाबी थाना मोहगांव पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रंमाक 556/2017 धारा 294,323,506,448 भादवि में विगत 3 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी गोधन पिता पनकू मरावी उम्र 45 साल निवासी खैरीमाल चौकी चाबी को विशेष टीम के माध्यम से नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफतार किया गया है।
साथ ही माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक
221/2018 धारा 294, 323, 506, 325, 506 भादवि के प्रकरण में पिछले 1 साल से फरार
चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी संजू पिता रघुवीर दास बैरागी जाति पानिका उम्र 30
निवासी ग्राम अंङिया रैयत हाल ङोंगर मंङला को भी गिरफतार कर माननीय न्यायालय के
समक्ष प्रस्तुत किया गया है । थाना मोहगांव अंतर्गत की गई कार्यवाही में थाना
प्रभारी निरीक्षक एस.एल. मरकाम, उप निरीक्षक जितेन्द्र वघेल, प्रधान आरक्षक राजेश
यादव, आरक्षक महेन्द्र परस्ते, भावप्रकाश, सेमसिंह, वाहन चालक रेवा मरावी, सैनिक धनसिंह
की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी प्रकार थाना बम्हनी पुलिस द्वारा
भी दिनांक 08.10.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रंमाक 11/2014 धारा 457,
380 भादवि में जारी किये गये स्थायी वारंट पर विगत 6 साल से फरार चल रहे आरोपी अभिषेक
पिता चंद्रभान अहिरवार उम्र 30 साल निवासी भानतलैया थाना बेलबाग जिला जबलपुर को जबलपुर
से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जिसमें वारंटी को
गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गङरिया, उप निरीक्षक आशीष शर्मा,
आरक्षक ओमप्रकाश बघेल, आरक्षक तेवेन्द्र कुमरे की सराहनीय भूमिका रही है।
थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा भी माननीय
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मण्डला के प्रकरण क्रंमाक 329/2018 धारा
294, 323, 506, 325, 34 भादवि के प्रकरण में विगत 1 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी
आरोपी रामप्रसाद उर्फ गुङङु पिता देवीलाल यादव उम्र 35 साल निवासी बेहेलियटोला
थाना महाराजपुर को ग्राम सोहना, जामगांव से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष
पेश किया गया है। उक्त वांरटी का पकङने में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर
ठाकुर, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण शुक्ला, सुरेश राजपुर एवं आरक्षक सचिन की सराहनीय भूमिका
रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment