विदीप सिंह मरकाम
मंडला- जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठरका में काम किए बिना ही राशि निकाल लेने का मामला सामने आया है। ग्राम ठरका में वर्ष 2019 में कार्यालय सहायक यंत्री जनपद पंचायत मंडला द्वारा 6 मार्च 2019 को तकनीकी स्वीकृति आदेश जिसका क्र. 277 है मार्ग उन्ययय कार्य मेंन रोड से बंजर नदी तक किया जाना था जिसकी तकनीकी स्वीकृति राशि 2.50 लाख जारी की गई थी मगर यह कार्य सरपंच संतोष भलावी, सचिव प्रकाश मार्को एवं उपयंत्री अंसार उल्ला खान ने कागजों पर बनाकर फर्जी बिल वाउचर लगा कर 2.50 लाख का घोटाला किया है।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री ने मिलकर ग्राम में निर्माण कार्य के नाम पर बड़े पैमाने पर
घोटाले किए गए हैं। अगर ग्राम में हुए सभी निर्माण कार्यो की बारीकी से जाच की
जाये तो बहुत बड़ा घोटाला का उजागर होगा।
सरपंच सचिव और उपयंत्री ने मिलकर भारत कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर ग्राम बोरिया
से सम्पर्क कर कुछ कमीशन पर फर्जी मुरम परिवहन का बिल लेकर घोटाले को दिया अंजाम
जिसके एवज में भारत कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर को भी अच्छी खासी कमीशन मिला है, भारत कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर ने तीन फर्जी
बिल देकर राशी 246600/-
अपने खाते पर
लेकर अपना कमीशन काट कर शेष राशि सरपंच, सचिव और उपयंत्री को वापस दे दी गई एवं वहीं उपयंत्री द्वारा फर्जी माप पुस्तिका लिखी गई।
जनपद पंचायत मंडला में पदस्थ रहे तत्कालीन उपयंत्री अंसार उल्ला खान ने अपना हिसा लेकर ग्राम पंचायत ठरका में मार्ग उन्ययय कार्य मेंन रोड से बंजर नदी तक हुआ ही नही लेकिन फर्जी माप पुस्तिका लिख दी और कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है
इनका कहना है-
मुझे जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा मोके पर जा कर निरिक्षण किया गया कार्य नही होना पाया गया है, जांच की जा रही है, नियमानुसार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मनीष बागरी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,
जनपद पंचायत मण्डला
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment