मण्डला : SDOP ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रकों को किया जप्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 8, 2020

मण्डला : SDOP ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रकों को किया जप्त

मंङला जिले में अवैध रुप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध मंङला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंङला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्बारा जिले के सभी एसङीओपी एवं थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.20 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम सकरी आमाटोला में ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 5387ट्रक क्र. एमपी20जीए4234तथा एमपी 54 – 0247 को रोककर चैक किया गया।

उक्त तीनों ट्रकों में रेत भरी होना पाये जाने पर पुलिस द्वारा तीनों ट्रकों के चालकों से ट्रक मे भरी हुई रेत के संबंध मे पुछताछ की गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों ट्रकों के चालकों द्वारा रेत के संबंध में कोई रायल्टी अथवा अन्य वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त तीनों ट्रकों द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर एसडीओपी मण्डला की टीम द्वारा तीनों ट्रकों को मौके पर ही जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा करवाया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रकों एवं उनके वाहन मालिकों के विरुद्ध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के संबंध मेंअग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी मण्डला अश्वनी कुमार, उनि सुदेश कुमार समन थाना कोतवाली एवं थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। 

 खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment