उक्त तीनों ट्रकों में रेत भरी होना पाये जाने पर पुलिस द्वारा तीनों ट्रकों के चालकों से ट्रक मे भरी हुई रेत के संबंध मे पुछताछ की गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों ट्रकों के चालकों द्वारा रेत के संबंध में कोई रायल्टी अथवा अन्य वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त तीनों ट्रकों द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर एसडीओपी मण्डला की टीम द्वारा तीनों ट्रकों को मौके पर ही जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा करवाया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रकों एवं उनके वाहन मालिकों के विरुद्ध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के संबंध मेंअग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी मण्डला अश्वनी कुमार, उनि सुदेश कुमार समन थाना कोतवाली एवं थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment