मंडला- जिले में एक सप्ताह से बारिश हो रही है।
रविवार की सुबह से भी आसमान में बादल छाए रहे और जगह जगह बारिश हुई। बिछिया थाना
के अंतर्गत बसनिया के दानी टोला में 2 बालकों की बिजली गिरनी से मौत की खबर आ रही है।
बताया गया कि बालक गांव से कुछ दूर जंगल के पास क्रिकेट मैच देखने गए थे। तभी
अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से 2 की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं 1
युवक घायल है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पीएम के लिए भेजने
की तैयारी की जा रही है। घायल को उपचार के लिए बिछिया अस्पताल पहुंचाया गया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment