मण्डला। निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले का जन्मदिवस सादगीपूर्ण मनाया
गया। रपटा घाट स्थित वृद्धा आश्रम में विधायक ने जन्मदिवस के अवसर पर वृद्धजनों से
भेंट करते हुए शॉल पहनाकर आर्शीवाद लिया बालक आश्रम के बच्चों से मुलाकात कर हाल
चाल जाना वहीं दीन दयाल रसोई केन्द्र में गरीब जरूरतमंदों के साथ भोजन ग्रहण किया।
उन्होंने दीनदयाल रसोई केन्द्र का भ्रमण किया और संचालिका पुष्पा ज्योतिषी से
चर्चा की। विधायक ने कहा कि गरीब जरूरत मंदों के लिए यह रसोई केन्द्र एक जीवनी से
कम नही है वहीं जन्मदिवस के अवसर पर आज यहॉ पर पूडी खीर का वितरण किया गया। इस
अवसर पर समाजसेवी अशीष ज्योतिषी, नीरज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र गुप्ता, डॉ नीरज
कोष्ठा, डॉ आरके सिंह, दीपक कछवाहा, सावन ठाकुर, मनीष तिवारी, अनमोल अग्रवाल, रोहित बघेल, प्रशांत पटैल, प्रकाश मार्को, साकिर खान, जमुना उईके, कुलदीप कछवाहा, राजीव सोनी
सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment