मंडला में हाथरस मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार
शुक्ला ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होने कहा है कि
हमारी हाथरस मामले को लेकर लगातार हाथरस एसपी से बात हो रही है। उन्होने
कहा कि जो 12 बच्चियों
की बात जो चल रही है। उसकी ना तो हम और ना ही हाथरस के अधिकारी पुष्टि कर
रहे है।
वास्तविकता जो है वो ये है कि वहां एक बच्ची रात में मिली है। जो कि
हाथरस के बस स्टैंड में अकेली थी। जिसे वहां के लोगो ने अकेला
देख इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसे हाथरस के कोतवाली थाने
में रखा गया था।
यह कि लड़की मंडला जिले की रहने वाली बता रही है। हाथरस
पुलिस का लड़की के परिजनो से भी सपंर्क हो गया है और लड़की के परिजन हाथरस के लिए
जिले से रवाना हो चुके है। इसके साथ ही एसपी दीपक
कुमार शुक्ला ने कहा कि इसके साथ ही हम एक टीम हाथरस जिला भी भेज रहे है। जिससे
पूरा मामला स्पष्ट हो सके। फिलहाल अभी एक लड़की की
जानकारी है।
जो कि कोतवाली थाना में सुरक्षित है। उन्होने
ये भी कहा कि जिस थाना अतंरगर्त
ये बच्ची आती है।
उस थाना अंतरगर्त 10
से 15 दिनो के
बीच ऐसा कोई भी मामला सामने नही आया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment