मण्डला : अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 ट्रेक्टर जप्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 6, 2020

मण्डला : अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 ट्रेक्टर जप्त

 

मंङला जिले में अवैध रुप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ब पुलिस द्बारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मण्डला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्बारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गये हैं।  इसी तारतम्य में दिनांक 04.10.20 को चौकी प्रभारी चाबी  उप निरीक्षक जितेन्द्र बघेल को सूचना मिली कि ग्राम मुंङाटोला से ट्रेक्टरो के द्बारा अवैध रुप से रेत का परिवहन किया जा रहा। चौकी प्रभारी जितेन्द्र वघेल द्बारा सूचना से वरिष्ट अधिकारियो की अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चौकी प्रभारी चाबी द्बारा अपने स्टाफ के साथ ग्राम मुंडाटोला पहुंचकर अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के लिये बैरिकेडिंग करते हुए वाहन चैकिंग की गयी। चौकी चाबी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 5911 एवं एक नये बिना नंबर के ट्रेक्टर को रोककर चेक किया गया। उक्त दोनो ट्रेक्टरों में रेत भरी होने पर पुलिस द्वारा दोनों ट्रेक्टरों के चालकों चंद्रसिंह पन्द्रों निवासी भैंसवाही तथा रामप्रदास उइके निवासी ग्राम भैसवाही से ट्रेक्टरों में भरी हुयी रेत के संबंध में अनुमति तथा रायल्टी आदि के बारें में पूछताछ की गई। उपरोक्त दोनो चालकों द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को प्रस्तुत नही किये गये जिससे दोनों ट्रेक्टरों से अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने से चौकी चाबी पुलिस द्वारा दोनों ट्रेक्टरों को मौके पर ही जप्त कर चौकी पर खड़ा करवाया गया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों ट्रेक्टरों एवं उनके मालिको के विरूद्ध रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक एस.एल. मरकाम, चौकी प्रभारी चाबी उप निरीक्षक जितेन्द्र वघेल एवं चौकी स्टाफ की भूमिका रही  है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment