मण्डला : अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 6, 2020

मण्डला : अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

 

मण्डला जिलें में अनलाक की घोषणा के बाद से ही मण्डला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों जुआं, सट्टा, शराब, तथा आदतन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगातार अभियान चलाते हुए कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला  दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्दशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 04.10.20 को मोहगांव पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेचते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई है। उपरोक्त घटनाक्रम में थाना मोहगांव पर मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि बंटी उर्फ चंद्रशेखर पिता रामगोपाल अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी मोहगांव का अवैध रुप से कच्ची देशी हाथ भट्टी की शराब बैच रहा है। 

उक्त सूचना पर थाना मोहगांव पुलिस द्बारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बंटी अग्रवाल के कब्जे से प्लास्टिक की केन में 10 लीटर देशी हाथ भट्टी से बनी शराब को जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर विवेनचा में लिया गया ।  इसी प्रकार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कछवाहा मोहल्ला में मुखबिर के बताये हुये स्थान पर दबिस देकर आरोपिया सुषमा पति सुरेन्द्र कुशवाह उम्र 32 साल निवासी कछवाहा मोहल्ला मोंहगांव को अवैध रुप से हाथ भट्टी की देशी शराब बेचते हुये गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी देशी शराब जप्त की गई है तथा आरोपिया के विरुद्ध थाना मोहगांव पर अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 34(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक एस.एल. मराकाम, उप निरीक्षक दयाशंकर पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक कृष्णकुमार विश्वकर्मा, आरक्षक यशवंत उद्दे, राजेन्द्र सिंह मरावी, महिला आरक्षक दयावंती भारतिया की भूमिका रही।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment