मण्डला : हत्या का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 6, 2020

मण्डला : हत्या का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार


मण्डला - दिनांक 31.07.2020 को अपने घर से घुमने जाने का कहकर निकले कंपोस कालोनी निवासी अंकित उर्फ अभिषेक साहू का शव दो दिन बाद दिनांक 02.08.2020 को ग्राम पीपरपानी में नर्मदा नदी के पुल के नीचे नदी में उतराता मिला था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अंकित साहू के परिजनों द्वारा उसके लापता होने की सूचना देने पर गुमइंसान क्र. 62/20 दर्ज कर अंकित साहू की तलाश की जा रही थी। लापता की तलाश के दौरान नदी में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले अंकित साहू की मृत्य़ु के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग क्र. 83/20 धारा 174 जा.फौ. के अंतर्गत दर्ज कर मृतक अंकित की मृत्यु के कारणों के संबंध में जाँच की जा रही थी। मर्ग जाँच के दौरान थाना कोतवाली पुलिस को मिलें सबूतों, मृतक के परिजनों के कथन तथा घटना के संबंध में मिले तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली पर आरोपी राकेश उर्फ रक्कू मरावी निवासी कम्पोस कालोनी, सिमोन उर्फ गोलू मसीह निवासी कम्पोस कालोनी, ब्रजेश उर्फ बिज्जू यादव निवासी आर.डी. कालेज के सामने, ब़डी खैरी मण्डला तथा यशवंत उर्फ अस्सू धुर्वे पिता भागचंद धुर्वें निवासी कम्पोस कालोनी मण्डला के विरुद्ध अपराध क्र. . 336/2020 धारा 302,201,203,120बी भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों राकेश उर्फ रक्कू मरावी, ब्रजेश उर्फ बिज्जू यादव तथा यशवंत उर्फ अस्सू धुर्वे को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया की उन्होनें अपने साथी सिमोन उर्फ गोलू मसीह की मृतक अंकित साहू से पुरानी रंजीश होने के कारण उसे घुमने के बहाने घर से बुलाकर अपने साथ सिद्ध बाबा टेकरी के पीछे सूनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट कर और उसके सिर पर बड़ा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी थी और बाद में उसके शव को ग्राम पीपरपानी में ले जाकर पुल से नदी में फेंक दिया था। इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी सिमोन उर्फ गोलू मसीह निवासी कम्पोस कालोनी, मण्डला घटना के बाद से ही फरार हो गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा फरार आरोपी गोलू उर्फ सिमोन की गिरफ्तार पर ईनाम की उदघोषणा करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली को विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर गठित की गई विशेष टीम को दिनांक 06.10.2020 को फरार आरोपी सिमोन उर्फ गोलू मसीह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना कोतवाली पर गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी सिमोन की तलाश के लिये लगाये गये मुखबिरों की माध्यम से मिली सूचनाओं, लगातार दी जा रही दबीश के दौरान मिली जानकारी तथा सायबर सेल मण्डला द्वारा की जा रही तकनीकी निगरानी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सिमोन उर्फ गोलू मसीह को पीथमपुर, जिला धार से दबीश देकर गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सिमोन उर्फ गोलू मसीह से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे, उप निरीक्षक सुदेश समन, वकार खान, रितेश शर्मा, कामेश धुमकेती, सहायक उप निरीक्षक अशोक राणा, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक भूधर उईके, प्रकाश प्रधान, के.के. सेन, सुरेन्द्र चौधरी, एफाज खान, मनीष मिश्रा, विजय टेकाम, रामचन्द्र, अरविंद, अमित, सुंदर, पियुष, बुद्धसेन तथा सायबर सेल मण्डला से उप निरीक्षक आरती धुर्वे, आरक्षक सुरेश भटेरे, सुर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका   रही।

 खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment