कलेक्टर ने बायोमेडीकल वेस्टेज के संबंध में ली बैठक
मण्डला- कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने कोरोना संकट के दौरान उपयोग होने वाले बायोमेडीकल उपकरण एवं
सामग्रियों के उचित निस्तारण के संबंध में बायोमेडीकल वेस्टेज की बैठक ली। बैठक
में उन्होंने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह को कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों
और अन्य द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री का शासन के दिशा-निर्देशानुसार उचित
तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी मॉस्क के
उपयोग के बाद उसका उचित रूप से निस्तारण करने के बारे में जागरूक किया जाए।
उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मियों एवं जनता
द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉस्क, ग्लब्स एवं अन्य सामग्रियों के उपयोग के बाद
उचित ढंग से नष्ट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह
ने स्वास्थ्यकर्मियों, ड्राईवर एवं अन्य स्टॉफ द्वारा उपयोग किए जाने
वाली पीपीई किट को उपयोग करने एवं उसके उपयोग के बाद दिशा-निर्देशानुसार निस्तारण
करने मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी कोरोना केयर सेंटर एवं
क्वारेंटाईन सेंटर में भी बायोमेडीकल वेस्टेज का उचित ढंग से निराकरण सुनिश्चित
कराने की बात कही।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को आम जनता द्वारा मॉस्क के
उपयोग के बाद इधर-उधर न फैकने तथा निस्तारण की विधियों के बारे में जानकारी
प्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैविक कूड़े के निस्तारण के लिए प्रशासकीय
एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने
बायोमेडीकल वेस्टेज के उचित निपटान के लिए प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को भी अपनी
जिम्मेदारी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बायोमेडीकल
वेस्टेज के निपटान के दौरान शासन से जारी प्रोटोकॉल्स का विशेष ध्यान रखें एवं
पालन सुनिश्चित करें। बैठक में वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए