रिपोर्ट- विजय ठाकुर
अंजनिया/मंडला - बस
स्टैंड अंजनिया में सोशल डिस्टेंस और मास्क ना लगाने पर नायब तहसीलदार निर्मल पटले, चौकी प्रभारी अंजनिया दुर्गा
प्रसाद नगपुरे पुलिस व राजस्व अमले के साथ बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर चालानी
कार्यवाही करते हुए 54 लोगों पर
जुर्माना लगाया गया और 4350/- रुपये
वसूल किये गए। प्रशासन
द्वारा बिना मास्क लगा कर घूमने वालों को समझाइस दी गई कि मुह पर मास्क या गमछा
लपेटकर ही बाहर निकलें शोसल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना महामारी से स्वयं को
बचाएं। कार्यवाही में नायब तहसीलदार अंजनिया निर्मल पटले चौकी प्रभारी अंजनिया
दुर्गा प्रसाद नगपुरे व पटवारी ,सचिव
प्रकाश तिवारी,रोजगार
सहायक एवं पुलिस बल उपस्थित रहा । लोगो को हिदायत दी गयी की कोविड 19 के निर्देशों का पालन
करे। वाहन धीरे चलाये।बताया गया कि चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी प्रत्येक
ग्राम पंचायत के पटवारी एवं सचिव को भी ग्रामो में दल बनाकर मास्क ना लगाने वालों
पर भी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।