कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य उर्वरक बीज अंजनियां केंद्रों की जांच की गई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 26, 2020

कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य उर्वरक बीज अंजनियां केंद्रों की जांच की गई


रिपोर्ट- विजय ठाकुर
अंजनिया/मंडला अंजनिया झिगराघाट में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर विक्रय करने हेतु तहसीलदार निर्मल पटले आर आई शेलेश गोर पटवारी राम कुमार तेकाम के द्वारा अंजनिया की दुकानों एव अंजनिया से लगे झिगराघाट में योगेश चौरसिया की खाद बीज दुकान का निरीक्षण किया गया । झिगराघट कि शिकायत थी कि अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है अतः समझाइश दी गयी कि अधिक मूल्य पर ना बेचे अन्यथा शासन के  नियमानुसार कार्यवाही की  जावेगी। साथ ही समस्त विक्रेताओं को सूचित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जाता है तो संबंधित विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किया जावेगा एवं प्रथक से एफ आई आर दर्ज किया जा कर उचित कार्यवाही की जा रही है