प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ें - केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 26, 2020

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ें - केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते




मण्डला- केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने घुघरी एवं मोहगांव क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ा जाए। विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से प्रवासी श्रमिकों को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें। श्री कुलस्ते ने घुघरी जनपद के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में कोरोना संकट एवं उसकी रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, एसडीएम सुनीता खंडायत, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, घुघरी जनपद उपाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, मोहगांव जनपद उपाध्यक्ष रूपेन्द्र खड़गरे, सीईओ घुघरी आयुष अग्रवाल, सीईओ मोहगांव जनपद आरएस कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव में मनरेगा सहित अन्य रोजगारमूलक कार्य संचालित किए जाएं। क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण कर लेने वाले प्रवासी श्रमिकांे को पात्रतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कोई भी प्रवासी श्रमिक रोजगार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों एवं श्रमिकों को खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी आदि वैकल्पिक आय के स्त्रोतों से जोड़ा जाए। श्री कुलस्ते ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को कृषि की बेहतर तकनीक से अवगत कराते हुए उन्हें जमीन के हर हिस्से से उपज लेने के लिए प्रेरित करें। उन्हें मेढ़ पर अरहर आदि दलहन फसलें लगाने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उचित समय पर गुणवत्तायुक्त खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए श्री कुलस्ते ने कहा कि पात्रता अनुसार प्रत्येक परिवार को समय पर खाद्यान्न का वितरण किया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव-टोले तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जल-जीवन मिशन के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। श्री कुलस्ते ने मोहगांव की समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसे गांव जो सड़क मार्ग से नहीं जुड़े हैं उन्हें जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेत तालाब के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए उसमें मत्स्य पालन कराया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार एवं आय प्राप्त हो। उन्होंने किसानों को आर्थिक दृष्टि से संपन्न करने के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने दोनों बैठकों में वन विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग को वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।