मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया क्षेत्र का दौरा करते हुए मटियारी
बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय में वर्तमान पानी की मात्रा तथा आगामी माह
में जलाशय की जलधारण क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देशित
किया कि बांध का पानी छोड़ने के पूर्व स्थानीय क्षेत्र में समय रहते सूचना प्रसारित
करें। उन्हांेने एसडीएम को बांध क्षेत्र में मुनादी एवं समय-समय पर जलाशय के
जलस्तर पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने मटियारी जलाशय के
निचले क्षेत्र में रहने वाले इलाकों एवं जनसंख्या के बारे में विस्तार से जानकारी
ली। उन्होंने बांध से पानी छोड़ने के दौरान प्रभावित होने वाले इलाकों के बारे में
जाना। कलेक्टर ने एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके से विगत् वर्ष की जलाशय की स्थिति एवं
आसपास के क्षेत्रों में बांध के पानी के कारण हुई समस्या के बारे में चर्चा की।
उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि अतिवर्षा एवं बांध से पानी छोड़े जाने के
कारण प्रभावित होने वाले लोगों के लिए पुर्नवास प्लॉन बनाएं। उन्होंने पुर्नवास के
लिए भवन चिन्हित करने तथा उनमें सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से मटियारी जलाशय के अंतर्गत होने वाले मछली पालन
एवं कृषि कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मटियारी जलाशय के क्षेत्र में
बोई जाने वाली फसलें तथा उनके रकबे, उपज तथा उपयोग के बारे में चर्चा की। श्रीमती सिंह
ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग से रबी तथा खरीफ मौसम के दौरान जलाशय से छोड़े
जाने वाले पानी की आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग से बांध की
मरम्मत् आदि के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान कलेक्टर ने बांध के गेट खोलने
एवं बंद करने की प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मीना
मसराम, एसडीएम सुलेखा उईके, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग व्हीके सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
बस एक क्लिक करके।
बस एक क्लिक करके।