मंडला : वन विभाग के प्रकरणों की पैरवी करने हेतु अलग से अभियोजन अधिकारी हुए नियुक्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 26, 2020

मंडला : वन विभाग के प्रकरणों की पैरवी करने हेतु अलग से अभियोजन अधिकारी हुए नियुक्त


(मंडला) प्रदेश में बढते वन अपराधों में कमी लाने व दर्ज अपराधों में ज्यादा सजा कराने के उद्देश्य से लोक अभियोजन संचालनालय ने वन अपराधों की पैरवी के लिए अलग से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अधिकृत करने के आदेश दिए हैं। प्रत्येक जिले में वन अपराधों की पैरवी के लिए एक-एक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। वहीं प्रदेश स्तर पर वन व वन्यप्राणी से संबंधित अपराधों के लिए एक राज्य समन्वय की नियुक्ति की गयी है। गौर तलब है कि प्रदेश में वन व वन्यप्राणी से संबंधित अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है एवं वन अपराधों के प्रकरणों में सजा का प्रतिशत कम होता जा रहा है। इन्हीं कमियों को देखते हुये संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रत्येक जिले में वन अपराधों की पैरवी के लिए अलग से अभियोजन अधिकारी अधिकृत करने के आदेश दिए हैं जिसके चलते जिला मण्डला में पंकज दीप सिंह ठाकुर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को जिला अभियोजन अधिकारी मण्डला द्वारा वन एवं वन्य अपराधों से संबंधित प्रकरणों की पैरवी हेतु अधिकृत किया गया है।