मंडला : बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज को मिली स्वीकृति, प्राथमिक कार्य के लिए 82 लाख रूपये की राशि जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 23, 2020

मंडला : बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज को मिली स्वीकृति, प्राथमिक कार्य के लिए 82 लाख रूपये की राशि जारी


मण्डला। केंद्रीय मंत्री एवं मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि जिले के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है और प्राथमिक कार्य के लिए 82 लाख रूपये की राशि जारी हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 49.18 करोड़ रूपये की भी स्वीकृति पूर्णता की ओर है और जल्द ही ये रकम भी जारी हो जायेगी। मंत्री कुलस्ते ने प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जिले की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है उसके अनुसार ग्राम पंचायत गौंझी में मेडिकल कॉलेज की मुख्य भवन बनेगा परन्तु भवन बनने तक मेडिकल कॉलेज की सुविधा जिला अस्पताल से ही मिलेगी। ज्ञात हो स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने एवं चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों के रूप में तैयार कर रही है। वर्तमान में जिले के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज की सुविधा के लिए जबलपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जिले में ही मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने लगेगी