मंडला : अवैध शराब के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 40 लीटर लहान किया नष्ट - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 22, 2020

मंडला : अवैध शराब के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 40 लीटर लहान किया नष्ट


मंडला - पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में 21 जून को चौकी हिरदेनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हिरिया टोला ग्राम गुराड़खेडा में गोलु पिता परमानंद मरावी नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रुप से देशी मदिरा शराब बनाकर बेचने का व्यवसाय कर रहा है । सूचना पर चौकी हिरदेनगर द्वारा अपनी टीम के माध्यम से ग्राम गुराड़खेडा हिरिया टोला में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबीश दी । पुलिस द्वारा दी गई दबिश में आरोपी गोलु पिता परमानंद मरावी उम्र 28 साल द्वारा अपने घर में अवैध रुप से देशी कच्ची शराब बनाकर बेचना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से 7 लीटर देशी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 190/2020 धारा 34(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों द्वारा कच्ची शराब बनाने के लिये रखा कुल 40 लीटर लहान भी मौके पर नष्ट किया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिरदेनगर गिरिजा शंकर मोहबिया, सहायक उप निरीक्षक मेहंत धुर्वे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मर्सकोले एवं आरक्षक भगवानी की सराहनीय भूमिका रही ।