मंडला : पिता की हत्या कर फरार आरोपी पुत्र को थाना नैनपुर पुलिस ने किया घटना के 24 घण्टे में गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 22, 2020

मंडला : पिता की हत्या कर फरार आरोपी पुत्र को थाना नैनपुर पुलिस ने किया घटना के 24 घण्टे में गिरफ्तार


मंडला - 21 जून को थाना नैनपुर पर सूचना प्राप्त हुई की थाना नैनपुर अंतर्गत ग्राम मनिया में आरोपी रमेश मरावी अपनी पत्नि अनिता बाई के सांथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था । रमेश मरावी के पिता सुकमन मरावी द्वारा उसे अपनी पत्नि से लड़ाई झगडा करने से रोकने पर आरोपी रमेश मरावी आवेश में आकर घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी निकाल कर लाया और अपने पिता सुकमन मरावी को खीचकर आंगन में ले जाकर कुल्हाड़ी से सिर,गले, हाथ एवं पैर पर वार कर सुकमन मरावी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। थाना नैनपुर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रमेश मारावी के विरुद्ध अप.क्र. 93/2020 धारा 302 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।  थाना प्रभारी नैनपुर द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नैनपुर को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर के नेतृत्व में फरार आरोपी रमेश मरावी की गिरफ्तारी हेतु थाना नैनपुर में दो टीमें गठित की जाकर अलग अलग दिशाओं में रवाना किया गया । दोनों टीमों व्दारा आरोपी के पता चलने के सभी संभावित स्थानों पर रात्रि से ही दबिश दी गयी एवं कल 21 जून को बारीकी से तलाशसाजी करते महाराजपुर में गुरूव्दारा के सामने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पूछताछ पर उसने घटना घटित करना स्वीकार किया है । पुलिस द्वारा आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त किया गया है । मण्डला पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.एम. दुबे, उपनिरीक्षक बी.एस. परते, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र दुबे, लक्ष्मी पुष्पकार, गणेश चौधरी, प्रधान आरक्षक रमेश पाल, रमेश पटैल, मदन नामदेव आरक्षक आतिश तिवारी, राजेन्द्र बघेल, शिवराम बघेल, जितेन्द अड़मे, चालक आरक्षक विष्णु जम्भारे शामिल रहे ।