मंडला : अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, रेत से भरा ट्रेक्टर किया जप्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 22, 2020

मंडला : अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, रेत से भरा ट्रेक्टर किया जप्त


मंडला- लाकडाउन खुलने के बाद से ही अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमाऱ शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । इसी तारतम्य में 22 जून को चौकी हिरदेनगर अंतर्गत भपसा रोड में वाहन चैकिग के दौरान अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी. 51 एए 2055 के चालक कोदूलाल पिता स्वरुप चंद भांवरे उम्र 30 साल भपसा टोला को रोककर चेक किया गया एवं रेत के संबंध में रायल्टी एवं अन्य अनुमति के बारे में पूछताछ की गई । उक्त व्यक्तियों द्वारा रेत के उत्खनन एव परिवहन के संबंध में किसी प्रकार की कोई रायल्टी या अनुमति नही होना बताया गया । जिस पर मण्डला पुलिस द्वारा ट्रेक्टर से रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने से ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी. 51 एए 2055 एवं ट्राली क्रमांक एम.पी. 51 एए 2056 को जप्त कर चौकी हिरदेनगर में खड़ा करवाया गया है तथा उक्त ट्रेक्टर के विरूद्ध रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण खनिज अधिकारी मण्डला को भेजा गया है । परोक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी हिरदेनगर गिरिजा शंकर मोहबिया प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मर्सकोले एवं आरक्षक भगवानी की सराहनीय भूमिका रहीं ।