मण्डला : जिला मजिस्ट्रेट ने उमरिया रैयत क्षेत्र को किया कंटेनमेंट ऐरिया से मुक्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 25, 2020

मण्डला : जिला मजिस्ट्रेट ने उमरिया रैयत क्षेत्र को किया कंटेनमेंट ऐरिया से मुक्त


मण्डला - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संपूर्ण ग्राम उमरिया रैयत क्षेत्र को कंटेनमेंट ऐरिया से मुक्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जून 2020 को ग्रामीण क्षेत्र उमरिया रैयत, तहसील घुघरी में कोरोना संक्रमित मामला पाए जाने के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र के संबल सिंह के मकान से संजय सिंह पिता खड्डू सिंह चीचाम के मकान तक मकान संख्या-2, कुल सदस्य संख्या 4 को एपीसेंटर घोषित करते हुए उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट ऐरिया घोषित किया गया था। जिला दण्डाधिकारी ने संपूर्ण कंटेनमेंट क्षेत्र में विगत् 21 दिन में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं पाए जाने पर कंटेनमेंट ऐरिया से 3 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत संपूर्ण ग्राम उमरिया रैयत क्षेत्र को कंटेनमेंट ऐरिया से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।