मण्डला : विद्युत आपूर्ति बंद संबंधी सूचना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 25, 2020

मण्डला : विद्युत आपूर्ति बंद संबंधी सूचना


मण्डला- कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. से प्राप्त जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा-नैनपुर मण्डला फोर्ट मार्ग के रेलवे विद्युतीकरण परियोजना के विद्युत कनेक्शन के लिए 132 के.व्ही. मण्डला (आमानाला) मण्डला फोर्ट लाईन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस लाइन के टावर पर स्ट्रिंिगंग कार्य संपन्न करने के लिए 11 के.व्ही. महाराजपुर टाऊन फीडर के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र (सतपुड़ा आईटीआई एवं रेलवे लाईन के निकट मटरू ढ़ाबा के पीछे) के क्षेत्र में 26 जून दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं 33 के.व्ही. नैनपुर तथा बिछिया फीडर के अंतर्गत आने वाले रामनगर, अंजनिया, बिछिया, सिझौरा, घुटास, कुड़ैला, मवई एवं गढ़ी तथा कोरगाँव पावरहाऊस से निकलने वाले सभी फीडरों के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार समयावधि घटायी या बढ़ाई जा सकती है।