मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नैनपुर तहसील के अंतर्गत थांवर
बांध का दौरा किया। उन्होंने जलाशय में पानी की उपलब्धता तथा विगत वर्ष की तुलना
में जलाशय के वर्तमान जल स्तर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांध की जलधारण
क्षमता तथा समय-समय पर गेट खोलने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जाना।
श्रीमती सिंह ने बांध के अंतर्गत आने वाले डूब क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने
विगत वर्षों में हुई वर्षा की स्थिति तथा बांध के गेट खोलने के दौरान आसपास की
जनता के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों के बारे में सवाल किए। उन्होंने कहा
कि जल संसाधन विभाग जलाशय के जल स्तर पर सतत् निगरानी रखें तथा क्षेत्र की जनता को
बांध से पानी छोड़ने एवं जल स्तर बढ़ने की सूचना समय रहते दें। कलेक्टर ने थांवर
जलाशय में मत्स्याखेट के लिए आने वाले मछुआरों को भी समय-समय पर सूचना एवं चेतावनी
जारी करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने बांध में नहाने एवं अन्य गतिविधियों पर
प्रतिबंध के लिए जरूरी इंतजाम करने की बात कही।
श्रीमती सिंह ने ईई जल संसाधन विभाग श्री सिंह से बांध के मेन्टनेंस संबंधी
प्रक्रिया के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि बांध के बेसिक मेन्टनेंस का प्रस्ताव
तैयार कर भेजें। कलेक्टर ने जलाशय के गेट खोलने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार
से जाना। उन्होंने थांवर जलाशय के पानी से प्रभावित होने वाले नैनपुर तहसील तथा
सिवनी जिले के संलग्न गांवों के बारे में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने जलाशय में
मत्स्य पालन की स्थिति तथा क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता के बारे में भी आवश्यक
चर्चा की।
एसडीएम नैनपुर को पुर्नवास के इंतजाम करने के निर्देश
कलेक्टर ने नैनपुर एसडीएम को थांवर जलाशय का जलस्तर बढ़ने तथा आवश्यकता होने पर
गेट खोलने के पश्चात् बांध के आसपास के प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए पुर्नवास
के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुर्नवास केन्द्रों
के लिए भवन आदि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुर्नवास केन्द्रों
में खाने, पानी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के इंतजाम सुनिश्चित रखें। श्रीमती सिंह ने
एसडीएम नैनपुर को पुर्नवास प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान
अपर कलेक्टर मीना मसराम, ईई डब्ल्यूआरडी व्हीके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।