जनसंवाद वर्चुअल रैली में मण्डला से 7 हजार कार्यकर्ता जुड़े - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 25, 2020

जनसंवाद वर्चुअल रैली में मण्डला से 7 हजार कार्यकर्ता जुड़े



मण्डला
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने वर्चुअल जनसंवाद रैली के माध्यम से प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं प्रबुद्व जनों को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया प्रदेश में वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है मण्डला भाजपा कार्यालय में जनसंवाद रैली के प्रारंभ के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, राजेश पाठक, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, गिरीश चंदानी, थामन बरमैया ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर स्थानीय स्तर पर जनसंवाद रैली का शुभारंभ किया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा कार्यालय से जनसंवाद रैली का सीधा प्रसारण कार्यक्रम में आपेक्षित कार्यकर्ता जुड़े हैं साथ ही जिले के सभी मण्डलों में फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से लगभग 7 हजार कार्यकर्ता व प्रबुद्व जन जुड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना मध्यप्रदेश भाजपा की फेसबुक आईडी से मण्डला में आयोजित कार्यक्रम को जोड़कर प्रसारण किया गया। 
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके ने जनसंवाद रैली से जुड़े प्रबुद्व जन व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए देश के लोकतंत्र सेनानियों को नमन किया। देश में लगी इमरजेंसी के दिनों लाखों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं लेकिन उनके परिजनों ने सालों तक जेल में रहकर प्रजातंत्र की आवाज को बुलंद किया था श्रीमति उइके ने कोरोना काल में मानवता की सेवा करने वाले को नमन करते हुए देश की सरहद गलवान घाटी में शहीदों का पुण्य स्मरण किया उन्होने बताया कि 6 दशकों से जो देश के महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सके उसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने 6 वर्ष में पूर्ण कर दिया। जनकल्याण विकास और सर्वहारा समाज के लिए मोदी सरकार कार्य कर रही है कोरोना के संक्रमण काल में भी देश आगे बढ़ रहा है संक्रमण काल में सेवा ही भारतीय जनता पार्टी संगठन का उद्देश्य है जिसे मण्डला जिले के भाजपा कार्यकर्ता समाज सेवा से जुड़े संगठन सहयोगात्मक रूप में सत्त पूर्ण करने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनसंवाद रैली में जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का आभार मण्डला वर्चुअल रैली कार्यक्रम के सहप्रभारी जयदत्त झा ने व्यक्त किया।