मंडला : अंजनिया अवैध रेत परिवहन करते राजस्व विभाग ने किया ट्रेक्टर जप्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 25, 2020

मंडला : अंजनिया अवैध रेत परिवहन करते राजस्व विभाग ने किया ट्रेक्टर जप्त

रिपोर्ट - विजय ठाकुर
अंजनिया/मंडला-  राजस्व विभाग के  अमला द्वारा भ्रमण के दौरान बिछिया तहसील के ग्राम बगली में अवैध रेत परिवहन करते हुए मनोज दुबे पिता कमलाकांत दुबे ग्राम बगली  द्वारा संचालित  आयशर ट्रेक्टर को अवैध रेत  परिवहन करते हुए जप्त किया गया पूछताछ करने पर रेत परिवहन से संबंधित रॉयल्टी मौके पर नही पाई गई अवैध परिवहन में संलिप्त ट्रेक्टर में नंबर भी नही लिखा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज दुबे अवैध कारोबार में संलिप्त रहते हैं इनके द्वारा हमेशा अवैध कारोबार करने के लिए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भी फर्जी शिकायत की जाती रही हैं नियम अनुसार ट्रेक्टर राजसात होना चाहिए इनके विरुद्ध अनेकों शिकायत भी हो चुकी हैं राजस्व विभाग के द्वारा ट्रेक्टर जप्त कर पुलिस चौकी अंजनिया के सुपुर्द किया गया है मनोज दुबे के विरुद्ध पहले भी अपराध पंजीबद्ध हुए हैं ।