किसान क्रेडिट कार्ड देने अभियान का शुभारंभ 8 फरवरी से - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, February 7, 2020

किसान क्रेडिट कार्ड देने अभियान का शुभारंभ 8 फरवरी से


मण्डला- केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड देने के अभियान का शुभारंभ 8 फरवरी 2020 को किया है। यह अभियान 23 फरवरी तक चलाया जायेगा। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि जो भी किसान इस योजना के लाभार्थी हैं और उन्होंने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है उन्हें प्राथमिकता देते हुए उक्त अवधि में अतिशीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जायेगी। इस योजना के तहत् लिए गए 3 लाख रूपये तक के किसान क्रेडिट कार्ड पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क (जैसे प्रक्रिया शुल्क, दस्तावेज शुल्क, निरीक्षण शुल्क, खाता बही शुल्क आदि) नहीं लिया जायेगा। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है अभियान के दौरान संबंधित बैंक शाखा में संपर्क कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।