मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने दी जानकारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, February 7, 2020

demo-image

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने दी जानकारी

%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D_%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A0%25E0%25A4%2595+%25283%2529

मण्डला- कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतर्गत मंडला जिले में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र बिछिया, निवास एवं मंडला की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन मतदान केन्द्रों में विहित स्थानों पर किया गया। अंतिम प्रकाशन के दौरान मंडला जिले में 7 लाख 44 हजार 337 मतदाता दर्ज किए गए जिनमें 3 लाख 73 हजार 755 महिला मतदाता, 3 लाख 70 हजार 572 पुरूष तथा 10 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं।
%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D_%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A0%25E0%25A4%2595+%25281%2529


कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बताया कि बिछिया विधानसभा में 2 लाख 43 हजार 988 मतदाता दर्ज किए गए जिनमें 1 लाख 23 हजार 86 महिला मतदाता, 1 लाख 20 हजार 899 पुरूष तथा 3 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं। बिछिया विधानसभा में 301 मतदान केन्द्र हैं। निवास विधानसभा में 2 लाख 47 हजार 935 मतदाता दर्ज किए गए जिनमें 1 लाख 24 हजार 964 महिला मतदाता, 1 लाख 22 हजार 966 पुरूष तथा 5 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं। निवास विधानसभा में 321 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार मंडला विधानसभा में 2 लाख 52 हजार 414 मतदाता दर्ज किए गए जिनमें 1 लाख 25 हजार 705 महिला मतदाता, 1 लाख 26 हजार 707 पुरूष तथा 2 अन्य मतदाता सम्मिलित हैं। मंडला विधानसभा में 318 मतदान केन्द्र हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रकाशन के दौरान 18-19 वर्ष के 11 हजार 119 मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए गए हैं। जो मतदाता शेष रह गए हैं उनके नाम जोड़े जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार 1 लाख 59 हजार 528 मतदाताओं की फोटो रंगीन की गई है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे प्रारूप-8 के माध्यम से रंगीन फोटो बदलने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सहयोग करें। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रकाशित निर्वाचक नामावली की प्रति एवं सीडी प्रदान की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D_%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A0%25E0%25A4%2595+%25286%2529

Contact Form

Name

Email *

Message *