आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनन्तिम सूची प्रकाशित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, December 21, 2019

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनन्तिम सूची प्रकाशित


मण्डला- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना मोहगांव द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर चयनित उम्मीदवारों की अनन्तिम सूची प्रकाशित की गई है। अनन्तिम चयन सूची में आंगनवाड़ी केन्द्र खैरी रैयत ग्राम पंचायत खैरी माल के लिए रीतू धुर्वे, आं.बा.कें. बोड़ासिल्ली के लिए द्रोपति कोर्च तथा आं.बा.कें. सुडगांव के लिए जयंती मार्कों को कार्यकर्ता पद के लिए एवं आं.बा.कें. पौंड़ीमाल ग्राम पंचायत झुरगीपौंड़ी के लिए माधुरी सैयाम तथा आं.बा.कें. धमनपानी ग्राम पंचायत चुभावल के लिए सुरेखा परस्ते को सहायिका पद के लिए चयनित किया गया है। जारी अनन्तिम सूची के संबंध में 27 दिसम्बर तक मोहगांव परियोजना में कार्यालयीन समय में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।