Video - 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, December 17, 2019

Video - 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक चौकी प्रभारी को लोकायक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के महेश्वर थाने के अधीन आने वाली काकड़दा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश डांगी को 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कन्हैया लाल जिराती निवासी आशापुर ने लोकायुक्त पुलिस को इस सम्बन्ध में शिकायत कर कहा था कि कन्हैया के एक रिश्तेदार की एक वाहन से दुर्घटना हो जाने पर 2 दिसंबर 2019 को निधन हो गया था। घटना के संबंघ में दर्ज प्रकरण की जाँच काकड़दा चौकी प्रभारी कैलाश डांगी कर रहे है। कन्हैया द्वारा चौकी प्रभारी से घटना के अज्ञात आरोपि का हटा कर नाम जद शिकायत लिखने के एवज में उपनिरीक्षक कैलाश डांगी द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को चौकी प्रभारी डांगी को योजना बनाकर कन्हैया से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।