मण्डलाः- भारतीय जनता पार्टी प्रदेष संगठन के निर्देषानुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कांग्रेस सरकार के विफलता के एक वर्ष पूरे होने पर अयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता के सामने अपना वचन पत्र रख कर सरकार बना ली परन्तु कांग्रेस का वचन पत्र झूठा साबित हुआ। बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता नही मिला, किसान बेहाल हैं ओलाव्रष्टि, अतिव्रष्टि से बर्वाद हुई फसलों का अभी तक मुआवजा नही दिया गया आज किसान की फसल खरीदी केन्द्रों में खुले आसमान में भींग रही है प्रषासन बेखबर है प्रदेष में अपराध व भ्रष्टाचार चरम स्थिति में पहूंच चुका है मुख्यमंत्री 181 में की गई हजारों षिकायतें लम्बित हैं मुख्यमंत्री निकाह कन्यादान योजना की 51 हजार की राषि अभी तक बेटियों को नही दी गई मेधावी छात्रों की लेपटॉप योजना बंद कर दी गई साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा करके कमलनाथ सरकार ने छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया है। किसानो एवं आम नागरिकों को बिजली बिल हाफ और बिजली बिल माफ का वादा करके आज मुकर रहे है। किसान कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्म हत्या करने को मजबूर हैं भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना को बंद कर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौवंष के लिये गौषाला खोलने का ऐलान किया परन्तु एक साल बीतने के बात आज तक गौषाला नही बनाई गई प्रदेष में भू माफिया, वन माफिया, शराब माफिया, खनिज माफियों का राज चल रहा है और प्रदेष का विकास थम सा गया है। मण्डला में धान खरीदी केन्द्रो में किसानो के साथ धोखा किया जा रहा है धान का रखरखाव व उठाव नही होने से किसान मजबूरी में अपनी फसल कम दाम में बाजार में बेचने को मजबूर है। मण्डला शहर में शराब बिक्री प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम शराब के अड्डे संचालित हो रहे हैं आम जनता इस व्यवस्था से बेहद दुखी है।
प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कार्यालय मंत्री थामन बरमैया, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया उपस्थित थे।